J.K. Temple

The JK Temple is a temple in the Indian city of Kanpur. Considered to be a unique blend of ancient and modern architecture, its mandapas have been constructed with high roof for adequate ventilation of light and air. The J. K. Trust has constructed this temple. The major maintenance expenses of the temple also come from the trust fund. The temple also known as Radhakrishan Temple.

Lal Imli

LAL IMLI COTTON MILL THE BRITISH INDIA CORPORATION was registered as a Limited Company on the 24th February, 1920. It was founded by the late Sir Alexander Mac Robert. The corporation was formed with the specific object of combining and amalgamating, under one Board of Directors, the following business with effect from the Ist of January, 1920.

Kanpur Zoo.

Allen Forest Zoo Kanpur Zoo, also called the Kanpur Zoo) is a 77-hectare (190-acre) zoo in Kanpur, the industrial hub of Uttar Pradesh in North India. It is the largest open green space in Kanpur. Originally a natural habitat for fauna, it is one of the few zoos in India created in a natural forest.

I.I.T. Kanpur.

Indian Institute of Technology Kanpur The Indian Institute of Technology Kanpur (commonly known as IIT Kanpur or IITK) is a public research college located in Kanpur, Uttar Pradesh. It was declared to be Institute of National Importance by Government of India under IIT Act.

Saturday, 23 September 2017

नौ महीने की आयु में कितने धोखे हुये हैं मासूम से !

यह समझदारों का कहना है कि जमाने की हकीकत जानने में तमाम उम्र गुजर जाती है। एक इस मासूम को देखिए, जो महज नौ माह की जिंदगी में दुनिया के कितने फरेबी चेहरे देख गया। जन्म लेते ही खुद को लावारिस पाया। किसी ने गोद लिया तो बीमारी देख फिर ठुकरा दिया। जिनके दिल में दर्द था, वह इलाज को लेकर दौड़े तो सरकारी सिस्टम से वास्ता पड़ा। लखनऊ से दिल्ली तक कहीं इलाज न मिला। उस मासूम का दर्द भला इससे जुदा क्या होगा |

यह शिकवा उस बच्चे का उसे जन्म देने वाले माता-पिता से हो सकता है, लेकिन इंसानियत के रिश्ते में तो कई लोग कठघरे में खड़े हैं। दर्द की दास्तां छोटी भले ही, लेकिन कितनी संवेदनाओं भरी है। बीते 30 दिसंबर को चकेरी में किसी ने नवजात बच्चे को झोले में रखकर लावारिस छोड़ दिया। राहगीरों की इत्तिला पर चकेरी पुलिस ने उसे चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया। इस लावारिस की जिंदगी के लिए आस तब बंधी, जब तीन माह बाद केंद्रीय दत्तक संसाधन प्राधिकरण (सीएआरए) के निर्देश पर बच्चे को बर्रा-2 निवासी दंपति को गोद दे दिया गया। लाड-प्यार दिखाते हुए उन्होंने बच्चे का नाम 'शुभ' रख दिया। यह उसके साथ शायद कुदरत का मजाक था, क्योंकि जैसे ही दंपति को पता चला कि बच्चे की किडनी खराब है, उन्होंने उसे ठुकरा कर संस्था को वापस लौटा दिया। 16 सितंबर को संस्था पदाधिकारियों ने उसे एलएलआर अस्पताल के बालरोग विभाग में डॉ. एके आर्या की देखरेख में भर्ती करा दिया। चार दिन तक इलाज चला, लेकिन अभी छोटी सी जिंदगी को और भी इम्तिहान लेने थे। डॉक्टरों ने बच्चे के बेहतर इलाज के लिए लखनऊ से दिल्ली तक के बड़े अस्पताल बता दिए। सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी के सदस्य लेकर भागे। सरकार के आला ओहदेदारों से लेकर प्रशासन के अफसरों तक से सिफारिश कराई, लेकिन लखनऊ से दिल्ली तक किसी अस्पताल में इलाज का इंतजाम न हुआ। हारकर वह उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने शुभ को मृत घोषित कर दिया।
शुभ की मौत से आहत धर्मेद्र ओझा, गौरव सचान सहित संस्था के अध्यक्ष कमलाकांत तिवारी आंसू बहाते रह गए। शुक्रवार सुबह बच्चे का शव लेकर कार्यकर्ता शहर आए और नौबस्ता पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पोस्टमार्टम कराया गया। मौत का कारण स्पष्ट न होने से बिसरा सुरक्षित रखा गया है।

बच्चे का सीरम क्रेटनिन काफी बढ़ा हुआ था। दोनों किडनियां फेल थीं। बेहतर इलाज के लिये ही बच्चे को एसजीपीजीआइ के लिये रेफर किया गया था। वैसे भी संस्था के कार्यकर्ता बेहतर इलाज के लिये उसे ले जाना चाहते थे।
 डॉ. एके आर्या मुख्य चिकित्साधीक्षक बाल रोग अस्पताल

नौ माह के बच्चे की किडनी ट्रांसप्लांट नहीं हो सकती। इलाज दो-ढाई साल का होने पर ही संभव था।
डॉ. देशराज गुर्जर

Tuesday, 19 September 2017

सी.एस.ए. दीक्षा समारोह के लिये शहर आयेंगे मुख्यमंत्री !

Photo source : Google Images.
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर (सी.एस.ए.) के किसान मेले का स्थान बदल दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की सूचना पर यह निर्णय लिया गया है। विश्वविद्यालय के मुख्य मैदान में उनका हेलीकॉप्टर उतरेगा इसलिए पिछली बार की तरह किसान मेला स्टेडियम में लगाया जाएगा। मुख्य मैदान में मेला लगाने के लिए प्रोफेसर व कर्मचारियों ने कुलपति प्रो. सुशील सोलोमन से सिफरिश की थी। पांच से आठ अक्टूबर तक चलने वाले इस मेले के लिए उनकी सिफारिश पर मेले का स्थान भी तय कर दिया गया था। कृषि मेले के आयोजन को लेकर कुलपति की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में मेले के स्थान परिवर्तन पर मुहर लगा दी गई। समीक्षा बैठक में बताया गया कि मेले में उन्नत व नई प्रजाति के बीजों के स्टॉल लगाए जाएंगे। इस बार स्टॉल की संख्या बढ़ाए जाने की संभावना है। किसानों के लिए गोष्ठी व कृषि परिचर्चा के साथ उन्हें डिजिटल टेक्नोलॉजी के जरिए कृषि की आधुनिक तकनीक की जानकारी दी जाएगी।

दीक्षा समारोह के लिए मानद उपाधि के नामों पर मुहर : 02 दिसंबर 2017 को होने वाले विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह को लेकर भी बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में मानद उपाधि के लिए कृषि वैज्ञानिक डा. एचपी सिंह का नाम भेजे जाने पर भी मुहर लगा दी गई। इसके साथ ही मानद उपाधि के लिए प्रस्तावित नाम में उप महानिदेशक कृषि शिक्षा डॉ.एनएस तोमर, रायपुर कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. एमपी पांडेय, तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के रामस्वामी समेत चार लोगों के नाम भी भेजे जाएंगे। कुलसचिव प्रो. राजेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्य अतिथि के लिए उप राष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आइसीएआर) के महानिदेशक प्रो. त्रिलोचन महापात्रा, कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (एएसआरबी) के अध्यक्ष डॉ.एके श्रीवास्तव का नाम प्रस्तावित है। बैठक में आवास समिति, भोजन समिति, सुरक्षा समिति, पदक समिति सहित 13 समितियों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व संयोजकों ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।

Monday, 18 September 2017

कानपुर पॉलिटेक्निक में पहली बार होगा दीक्षा समारोह !

कानपुर पॉलीटेक्निक के इतिहास में पहली बार दीक्षा समारोह होने जा रहा है। इसे लेकर राजकीय पॉलीटेक्निक में तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। समारोह में विश्वविद्यालय की तरह इंजीनियरिंग डिप्लोमा के एक हजार छात्रों को प्रमाण पत्र दिये जायेंगे । इस बार पॉलीटेक्निक सत्र 2017 में पास होने वाले छात्रों को ही डिप्लोमा देगा। इसके लिए पॉलीटेक्निक प्रधानाचार्य डॉ. आरके सिंह ने प्राविधिक शिक्षा बोर्ड से इस साल पास होने वाले छात्रों की सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा है। पॉलीटेक्निक प्रशासन को 20 सितंबर तक छात्रों की सूची मिलने की संभावना है।
पॉलीटेक्निक में पहली बार इतना बड़ा समारोह होने जा रहा है। एक हजार छात्रों की बैठक व्यवस्था करने व संसाधनों के लिए अलग अलग करीब छह टीमें गठित की जानी हैं। इस संबंध में पॉलीटेक्निक प्रशासन जल्द ही बैठक करने जा रहा है। जिन छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है। छात्रों के नाम उनकी कंपनियों को भी पत्र भेजे जाएंगे। प्रदेश की सभी सरकारी और सहायता प्राप्त पॉलीटेक्निक में इसका आयोजन किया जाना है। प्रदेश की सभी 126 सरकारी और 18 सहायता प्राप्त संस्थाओं में दीक्षा समारोह होगा। समारोह में आने के लिए विद्यार्थियों को एक अक्टूबर तक संस्थान में अपना पंजीयन कराना होगा। इसके लिए वे पॉलीटेक्निक प्रधानाचार्य अथवा प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं।
परिसर की साफ सफाई के लिए बनाई जाएंगी समितियां
पहली बार होने जा रहे दीक्षा समारोह के लिए परिसर को चमकाने के लिए समितियां बनाई जाएंगी। इन समितियों में शिक्षक व छात्र दोनों शामिल होंगे। प्रधानाचार्य डॉ. आरके सिंह ने बताया कि इस उत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकीं हैं। शहर के आस पास रह रहे पूर्व छात्र संपर्क में हैं जबकि दूर दराज के छात्रों को पत्र व फोन के जरिए आमंत्रित किया जाएगा।

ब्लू व्हेल गेम से दूर रखें बच्चो को !

देश और दुनिया भर में सभी की जुबान पर इन दिनों ब्लू व्हेल गेम की चर्चा है। यह गेम जिन्होंने खेला, उनमें से तमाम लोगों ने बिना सोचे समझे गलत कदम उठाकर अपनी जान तक गंवा दी। रविवार को जेसीआइ ब्रह्मावर्त के सदस्यों ने ब्लू व्हेल गेम को न खेलने और स्मार्टफोन से होने वाले खतरों की जानकारी देकर जागरूक किया, वह भी अनूठे अंदाज में। कैंट स्थित कानपुर क्लब में जेसी 

सप्ताह के आखिरी दिन सभी सदस्य कार रैली में शामिल होने के लिए सुबह ही अपनी सजी-धजी कार लेकर पहुंचे। एक सी वेशभूषा पहने सदस्यों ने शहरवासियों को जागरूक करते हुए मोतीझील तक कार रैली निकाली।
किसी कार पर जहां व्यक्ति की सोशल मीडिया पर अधिक व्यस्तता चित्रों के माध्यम से उकेरी गई थी तो किसी कार पर चित्र के जरिए मोबाइल से गर्दन पर पड़ने वाले तनाव को दर्शाया। अतिथि के रूप में कर्नल अरविंद कुमार, कानपुर क्लब के सचिव नितिन गुप्ता, सिटी मजिस्ट्रेट आरएन पांडेय, व धरमीवर सिंह मौजूद रहे। बेस्ट डेकोरेटेड कार में पहला स्थान अमोल शिविका जैन व दूसरा स्थान गौरव नेहा अग्रवाल को मिला। आयोजन में मुख्य रूप से तरुण बंसल, रतन भरतिया, मनीष सेठिया, अतिन अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, गौरव अग्रवाल, रोहित कुमार भगत आदि मौजूद रहे।

Friday, 15 September 2017

राष्ट्रपति आगमन पर सुरक्षा को लेकर शासन-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद !

राष्ट्रपति "रामनाथ कोविंद" के शहर आगमन पर उनकी सुरक्षा को लेकर शासन-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। ईश्वरीगंज में उनकी सुरक्षा में लगी टीम के साथ शासन की तरफ से भारी पुलिस बल कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्र को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है। उनके रूट के चप्पे-चप्पे पर पैरा मिलिट्री फोर्स संग आइबी और खुफिया भी तैनात है। राष्ट्रपति के आवागमन को लेकर कोई जानकारी इधर से उधर न हो सके इसके चलते पोर्टेबल जैमर की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही तीन कंपनी पैरा 


मिलिट्री फोर्स अतिरिक्त लगाई गई है। सुरक्षा को देखते हुए राष्ट्रपति के रूट की कई बार बम निरोधक दस्ते से जांच कराई गई और फ्लीट रिहर्सल हुआ।
इनकी रहेगी चप्पे-चप्पे पर निगरानी
एसपी 11
एडिशनल एसपी 20
डिप्टी एसपी 30
इंस्पेक्टर 60
दारोगा 208
महिला दारोगा 15
सिपाही 600
महिला सिपाही 50
यातायात इंस्पेक्टर 05
यातायात दारोगा 15
यातायात सिपाही 60
क्यूआरटी टीम 04
कमांडो टीम 10
रूफ टाप 40
पीएसी तीन कंपनी
आरएफ दो कंपनी
सीआरपीएफ एक कंपनी
आइटीबीपी |

राष्ट्रपति के आगमन पर फ्लीट रास्ते में फंसी !

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई वीवीआइपी शुक्रवार को कानपुर आ रहे हैं। वहीं ईश्वरीगंज में होने जा रहे 'स्वच्छता ही सेवा' राष्ट्रव्यापी महाभियान के शुभारंभ समारोह के मद्देनजर गुरुवार को फ्लीट का रिहर्सल किया गया।
वी.वी.आइ.पी के आगमन को देखते हुए कल्याणपुर से बिठूर तक की सड़क को चौड़ा कर दिया गया है। लेकिन ईश्वरीगंज गांव की सड़क संकरी होने के कारण, उसको चौड़ा करने की गुंजाइश भी नहीं है। बीच में पड़ने वाली पुलिया से तो एक बार में एक ही चारपहिया वाहन गुजर सकता है। जब फ्लीट गांव के मोड़ पर पहुंचीं तो फंस गई। सामने एक ट्रैक्टर आने से गाड़ियां आगे नहीं जा सकीं। इससे मुख्य सड़क पर भी जाम लग गया। फिर जब दोबारा फ्लीट आई तो उसे गांव में नहीं ले जाया गया। रिहर्सल के दौरान रास्ता बंद न करने से ऐसा होने पर अधिकारियों ने वहां तैनात पुलिस कर्मियों को लापरवाही के लिए फटकार लगाई।

Thursday, 14 September 2017

वायु सेना के अधिकारियों ने हेलीपैड अनफिट बताया !

Photo source : Google Images.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन के लिए बनाया गया हेलीपैड वायुसेना के अधिकारियों को दुरुस्त नहीं लगा और ट्रायल लैंडिंग के बाद हेलीपैड को अनफिट बताते हुए उन्होंने नाराजगी जताई संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर सुधार के लिए जरूरी निर्देश दिये गये |

5 सितंबर को ईश्वरीगंज (बिठूर) में आ रहे राष्ट्रपति कोविंद के आगमन के लिए कार्यक्रम स्थल पर तीन हेलीपैड बनाये गये हैं। एक तैयार हो चुके हेलीपैड पर ट्रायल लैंडिंग के लिए बुधवार सुबह दिल्ली से वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर पहुंचे। एक वापस लौट गया और दूसरा वहां उतार दिया गया। लैंडिंग के साथ ही वहां धूल का गुबार उड़ने लगा। हेलीपैड बनवाने की जिम्मेदारी देख रहे अधिकारियों से वायुसेना अधिकारियों ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि हेलीपैड अनफिट है। इसके अलावा लैंडिंग के दौरान यहां मेडिकल टीम और फायर ब्रिगेड भी नहीं थी। हमने यहां रिस्की लैंडिंग की है। उन्होंने निर्देश दिए कि हेलीपैड पर गोबर से लिपाई कराएं। कुछ पेड़ों की छंटाई कराएं। साथ ही एक ओर की बैरीकेडिंग को पीछे करने को कहा। इसके बाद तुरंत ही वहां सुधार के लिए काम शुरू कर दिया गया।

धूल बनी सिरदर्द : राष्ट्रपति के आगमन पर एक-एक कर तीन हेलीकॉप्टर आएंगे। वहां मैदान की धूल अधिकारियों के लिए सिरदर्द बनी है। सूत्रों के मुताबिक, यह माना जा रहा है कि तीन हेलीकॉप्टर वहां उतरेंगे तो कार्यक्रम स्थल पर धूल का गुबार काफी देर तक छाया रहेगा।

Wednesday, 13 September 2017

गणित के सूत्र बतायेंगे जगद्गुरु शकराचार्य स्वामी निश्चलानंद जी !

Photo source : Google Images.
पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज बुधवार को शहर आ रहे हैं। वे शहर में तीन दिन प्रवास करेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। धर्म संघ के संयोजक शेष नारायण त्रिवेदी के मुताबिक महाराजश्री गया सियालदह राजधानी एक्सप्रेस से बुधवार को कानपुर पहुंचेंगे। वहां उनका स्वागत किया जायेगा। वहां से वे जरीब चौकी स्थित धु्रव रुइया के आवास पहुंचेंगे। वहां वे तीन दिन रहेंगे।

बुधवार सुबह 11.30 बजे सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर कौशलपुरी में वैदिक गणित पर वे छात्रों और श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन करेंगे। शाम पांच बजे बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में धर्मसभा एवं पादुका पूजन का आयोजन किया जाएगा।
 गुरुवार को सुबह 11.30 बजे से रुइया निवास में धर्म-अध्यात्म पर गोष्ठी और दर्शन दीक्षा का आयोजन किया जाएगा। सायं पांच बजे आइआइटी में 'वेद सम्मत विकास एवं वेद विहीन विकास' विषय पर व्याख्यान देंगे।
शुक्रवार को सुबह साढ़े 11 बजे रुइया निवास में जिज्ञासा समाधान व दीक्षा का कार्यक्रम होगा। शाम पांच बजे वे लुधियाना के लिए रवाना होंगे।

"कैटल कैचिंग दस्ते" द्वारा आनंदेश्वर मंदिर से दर्जनों आवारा जानवर पकड़े गये

Photo source : Google Images.
कानपुर नगर निगम के कैटल कैचिंग दस्ते ने आनंदेश्वर मंदिर परमट के बाहर अभियान चलाकर आधा दर्जन आवारा जानवर पकड़े। इस दौरान कई लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन दस्ते ने गायों को गौशाला जाजमऊ और सांड़ को बाहर छोड़ दिया गया।

दैनिक जागरण ने शहर में आवारा जानवरों के बढ़ते आतंक का मुद्दा उठाया। खास तौर पर मंदिरों के बाहर मंडराते आवारा जानवरों के चलते भक्तों का जीना मुश्किल हो 

गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक मामला पहुंचा तो उन्होंने आवारा जानवरों को पकड़ने के लिए एक पखवारे तक विशेष अभियान चलाने का आदेश दिए हैं।
इसके तहत नगर निगम का दस्ता पांच सितंबर से लगातार अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में आनंदेश्वर मंदिर परमट के बाहर कैटल कैचिंग दस्ते ने छह आवारा जानवर पकड़े। जानवरों के दौड़ने से भगदड़ मच गई। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एके सिंह ने बताया कि इंदिरा नगर, वीआइपी रोड, जाजमऊ, लालबंगला, स्वरूप नगर समेत कई जगह से 18 गाय, दो घोड़े व आठ सांड़ पकड़े हैं।

"राष्ट्रपति कोविंद" सौ सामान्य लोगों से हाल खबर लेंगे कानपुर की !

Photo source : Google Images.
कभी कानपुर की गलियों में घूमे-फिरे रामनाथ कोविंद 15 सितंबर को अपने कानपुर आ रहे हैं। अब राष्ट्रपति हैं तो यूं कहीं आना-जाना संभव नहीं है। मगर, दिल्ली जा बसे कोविंद का दिल 'अपने कानपुर' के लिए आज भी उतना ही धड़कता है। शायद यही वजह है कि उनके कार्यक्रम की रूपरेखा कुछ ऐसी है कि शहर के अलग-अलग वर्गों से जुड़े 100 प्रतिष्ठित लोगों से ही मुलाकात कर वह कानपुर का हालचाल ले लेना चाहते हैं। महामहिम 15 सितंबर 2017 को कानपुर में होंगे। ईश्वरीगंज में स्वच्छता संदेश देने के बाद वह पूर्व राज्यसभा सांसद ईश्वरचंद्र गुप्त के तिलक नगर स्थित आवास पर कुशलक्षेम पूछने जाएंगे।

साथ ही यहां शहर के सौ प्रतिष्ठित जनों से मुलाकात करेंगे। ईश्वरचंद्र के बेटे विनीत चंद्र ने बताया कि राष्ट्रपति भवन की अपेक्षा है कि मुलाकात में सभी दलों के जनप्रतिनिधि, शहर के प्रमुख उद्यमी, प्रबुद्ध जन शामिल हों।
कुछ नाम राष्ट्रपति भवन की तरफ से भी सुझाए गए हैं। इसलिए राष्ट्रपति से मिलने वालों की सूची में शहर के प्रमुख उद्यमी, आइआइटी, मेडिकल कालेज के वरिष्ठ प्रोफेसर, कानपुर नगर और देहात के सभी भाजपा विधायक, सांसद, कानपुर नगर के अन्य दलों के सभी विधायक, पार्टियों के सर्वोच्च पदाधिकारी आदि शामिल हैं।
120 कार्ड छपे, सब पर होलोग्राम: पूर्व राज्यसभा सांसद ईश्वरचंद्र गुप्त के आवास पर राष्ट्रपति से शिष्टाचार मुलाकात के लिए सभी को निमंत्रण पत्र भेजा रहा है। इसके लिए होलोग्राम लगे 120 निमंत्रण पत्र छपवाए गए हैं। केवल उन्हीं को प्रवेश दिया जाएगा जो निमंत्रण पत्र लेकर पहुंचेंगे। साथ ही सभी अतिथियों के लिए अपना पहचान पत्र भी लाने की अनिवार्यता रखी गई है।

Tuesday, 12 September 2017

आतंकी की तलाश में ATS टीम उन्नाव पहुंची !

Photo source : Google Images.
हाल ही में कुछ समय पहले लखनऊ में मुठभेड़ में मारे गये आतंकी सैफुल्लाह के आतंकी संगठन से जुड़े एक शख्स की तलाश में एटीएस की टीम सोमवार को गंगाघाट नगर पालिका पहुंची। जहां कार्यरत लिपिक से कई घंटे तक पूछताछ की गयी। लिपिक के मोबाइल की काल डिटेल में पाकिस्तान से हुई बात, टीम ने जांच तेज कर दी। हालांकि कोई पुख्ता सुराग ना  मिल पाने पर टीम लौट गई।

चमनगंज में निवासी शुक्लागंज गंगाघाट नगर पालिका में लिपिक से सोमवार को एटीएस दारोगा अनिरुद्ध सिंह की टीम ने कार्यालय में पूछताछ की। बंद कमरे में हुई पूछताछ में टीम को बस इतना पता चला कि संदिग्ध आतंकी इसके संपर्क में थे, लेकिन इसका आतंकी घटनाओं से कोई संबंध था या नहीं इसका सबूत नहीं मिला। एटीएस की टीम को सूचना मिली थी कि लिपिक के संबंध लखनऊ में मारे गये आइएसआइएस माड्यूल्स आतंकी सैफुल्लाह के संगठन से थे। वह संगठन के लिए सूचनाएं एकत्र करता था और आर्थिक मदद के लिए पैसा जुटाता था। एटीएस को उसकी काल डिटेल में पाकिस्तान से कई बार बात होने पर शक हुआ। हालांकि लिपिक ने पूछताछ में सैफुल्लाह से कोई संपर्क न होने की बात कही। पाकिस्तान के नंबरों के बारे में पूछताछ पर बताया कि वह नंबर पाकिस्तान में रहने वाले तीन मामा के है। जिनका पूरा परिवार भी वहीं रहता है जिनसे वह अक्सर बातचीत करता है। लिपिक के बारे में कोई संदिग्ध बात न मिलने पर टीम वापस लौट गयी।

राष्ट्रपति आगमन पर बिठूर मार्ग होगा फोर लेन !

Photo source : Google Images.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 15 सितंबर 2017 को शहर आ रहे हैं। उनकी अगवानी के लिए के.डी.ए. कल्याणपुर-बिठूर मार्ग को फोरलेन बनाया जायेगा। यही नहीं ईश्वरीगंज गांव की सड़कों को भी चमाचम करने का काम मंगलवार से शुरू कर दिया जायेगा।
सोमवार को के.डी.ए. के मुख्य अभियंता श्री इंदूशेखर सिंह जी व उनकी टीम ने मार्ग का निरीक्षण किया। दर-असल, अफसरों के पास समय बहुत ही कम है। तीन दिन के अंदर 11 किलोमीटर फोरलेन रोड बनाने का काम आसान नहीं होगा, पर मामला सीधे राष्ट्रपति के आगमन से जुड़ा है, इसलिए अफसर कोई भी तरह की चूक नहीं करेंगे।
जाजमऊ प्रवेश द्वार की डिजाइन कल तक होगी फाइनल: बिहार के राज्यपाल रहते हुए शहर आने पर रामनाथ कोविंद ने जाजमऊ पर गंदगी देख प्रवेश द्वार का सौंदर्यीकरण कराने की बात कही थी। केडीए के अफसरों ने बताया कि प्रवेश द्वार की डिजाइन 13 सितंबर तक फाइनल हो जाएगी। 15 सितंबर को जब राष्ट्रपति ईश्वरीगंज में होंगे तो वहां कार्यक्रम के दौरान डिजाइन को प्रस्तुत किया जाएगा ।
राष्ट्रपति के निज आवास मार्ग को अवैध कब्जों से मुक्त कराएं : राष्ट्रपति के निज आवास मार्ग दयानंद विहार, जीटी रोड कल्याणपुर से इंद्रानगर मुख्य मार्ग के आसपास अवैध कब्जों को तत्काल हटाया जाए। यह निर्देश मंडलायुक्त पीके महान्ति ने केडीए उपाध्यक्ष के.विजयेंद्र पांडियन को दिए। न्यू आजाद नगर कल्याणपुर निवासी पूर्व पार्षद श्यामनाथ राम ने शिकायती पत्र देकर अवैध कब्जों की जानकारी दी थी।

लुटेरों से हाथापाई में लहूलुहान हुई महिला !

 संकट के समय सबसे बड़े साथी हिम्मत और आत्मविश्वास ही होते हैं। गो¨वद नगर थानाक्षेत्र के दबौली निवासी रिटायर्ड रक्षा प्रतिष्ठान कर्मी की पत्नी ने लहूलुहान होने के बाद भी न सिर्फ हिम्मत दिखाई बल्कि पड़ोसियों की मदद से लुटेरों को खदेड़ दिया और अपना घर लुटने से बचा लिया। 

लुटेरे उनके घर में किराये का कमरा देखने के बहाने घुसे थे और वृद्धा के सिर पर हथौड़ी से हमलाकर उन्हें लहूलुहान कर दिया था।
एम-ब्लाक दबौली निवासी रिटायर्ड रक्षा प्रतिष्ठान कर्मी देवेंद्र नाथ दुग्गल के घर के बाहर टूलेट का बोर्ड लगा है। इसी की आड़ लेकर सोमवार दोपहर किराए पर कमरा लेने के बहाने घुसे बदमाशों ने घर खंगालना शुरू कर दिया। श्री दुग्गल की पत्नी कमलेश (65) के विरोध करने पर बदमाशों ने हथौड़ी से उनके सिर पर वार कर लहूलुहान कर दिया। हिम्मत जुटाकर कमलेश शोर मचाते हुए घर से बाहर भागीं और पड़ोसी वीपी सक्सेना का दरवाजा खटखटाकर घटना की जानकारी दी। इस बीच भीड़ जुटने लगी तो बदमाश दूसरे दरवाजे से भाग निकले। पति के घर पर न होने और इकलौते बेटे नीरज और बहू एकता के दिल्ली में रहने के चलते वह घर पर अकेली थी। कमलेश के मुताबिक सोमवार दोपहर बाइक सवार दो युवक आए और मकान किराये पर लेने की बात कही। मकान दिखाने के लिए वह दोनों को अंदर ले गई। दोनों ने अंदर पहुंचते ही सामान खंगालना शुरू किया, विरोध पर हथौड़ी से हमला बोलकर लहूलुहान कर दिया। गो¨वद नगर थाना पुलिस ने परिजनों की मदद से कमलेश को रीजेंसी हास्पिटल में भर्ती कराया। पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। मामले में पूछताछ करने को गो¨वद नगर इंस्पेक्टर अस्पताल पहुंचे, लेकिन परिजनों ने कुछ भी बताने से इन्कार किया। इंस्पेक्टर आरबी ¨सह का कहना है कि परिजन कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते। हालांकि संदिग्ध लोगों की तलाश की जा रही है।

Monday, 11 September 2017

डॉ.महेंद्र नाथ पाण्डेय प्रदेश अध्यक्ष बनने के पश्चात पहली पर शहर आयेंगे !

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद डॉ. महेंद्र नाथ पाडेय का प्रथम नगर आगमन। दो सासद, सात विधायक और 37 भाजपा पार्षदों वाले शहर में उम्मीद थी स्वागत-सत्कार जश्न की तरह होगा। मगर, ये क्या? भाजपाइयों से ज्यादा गर्माहट मौसम में महसूस हुई। सीमित ही सही, लेकिन साथ चल रहा काफिला ही सत्ताधारी दल के संगठन की लाज बचाता दिखा। कल्याणपुर क्रॉसिंग पर समापन सभा में जिस तरह हद दर्जे की अनुशासनहीनता थी, उससे तो महेंद्रनाथ पाडेय कानपुर की न जाने क्या छवि लेकर लौटे होंगे।
Photo source : Google Images.



प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से सड़क पर दौड़ती हर गाड़ी पर भाजपा का झडा, हर गली में पाच घरों पर भगवा नेमप्लेट टंगी नजर आती है। अब चूंकि निकाय चुनाव सिर पर हैं तो उम्मीद की जा रही थी कि रविवार को जब डॉ. महेंद्रनाथ पाडेय पहली बार कानपुर आएंगे तो लंबा-चौड़ा काफिला होगा। भाजपाइयों के कहे मुताबिक सारा शहर भगवामय हो जाएगा। मगर, ऐसा दिखा नहीं। सुबह 11 बजे करीब जाजमऊ पुल पर उनका स्वागत कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी, सासद देवेंद्र सिंह भोले, प्रदेश महामंत्री सलिल विश्नोई, दक्षिण जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता, उत्तर जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी, एमएलसी अरुण पाठक, सुनील बजाज और सत्येंद्रनाथ पाडेय ने किया। कैबिनेट मंत्री लखनऊ की ओर रवाना हो गए और प्रदेशाध्यक्ष का काफिला शहर की तरफ। कुछ पदाधिकारी साथ में गाड़ी में बैठ गए। भाजयुमो कार्यकर्ता नारे लगाते चल पड़े। दक्षिण से लेकर उत्तर जिले की सीमा कल्याणपुर तक कई स्वागत स्थल बनाए गए थे। किदवई नगर चौराहा, घटाघर, बीएनएसडी, मरियमपुर और विजयनगर चौराहे के अलावा किसी भी स्थान पर उम्मीद के मुताबिक भीड़ नहीं मिली।

स्वागत का अंतिम पड़ाव कल्याणपुर क्रॉसिंग पर था। यहा समापन सभा होनी थी, जिसके लिए बमुश्किल 20-25 कुर्सिया डाली गईं। मगर, काफिला आया तो कुछ संख्या बढ़ी, लेकिन सब मंच पर चढ़ने को आतुर। संचालक अनिल दीक्षित माइक से चिल्लाते रह गए और कार्यकर्ता सारी मर्यादा भूलकर धमाचौकड़ी मचाते रहे, सेल्फी लेते रहे। इस बीच एक महिला कार्यकर्ता तो कुर्सी से गिर भी गई।

विधायक महेश त्रिवेदी, अभिजीत सांगा, नीलिमा कटियार, प्रदेश मंत्री सुरेश अवस्थी, डॉ. मनोज मिश्रा, रघुनंदन भदौरिया, कमलावती सिंह, पूनम कपूर, दीपक सिंह, अनूप पचौरी, विजय मिश्रा, कृष्णमोहन पांडेय, वीरेंद्र दुबे, प्रमोद विश्वकर्मा, शिवराम सिंह, पुनीत साहू, शिवशंकर सैनी, चिंता सिंह चंदेल, राकेश तिवारी, संदीपन अवस्थी, अचल गुप्ता, राघवेंद्र मिश्र, मुकेश भाटिया, आकाश शुक्ला, कमल तिवारी, डॉ. दिवाकर मिश्रा, रचित पाठक, अक्षय द्विवेदी, अजय अग्निहोत्री, नीता मिश्रा, गुंजन शर्मा आदि।



नव नियुक्त भारत के राष्ट्रपति "श्री रामनाथ कोविंद" जी ईश्वरीगंज पधारेंगे !

Photo source : Google Images.
भारत के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार 15 सितंबर 2017 को कानपुर पधारेंगे नव नियुक्त भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी के लिए कार्यक्रम स्थल का चयन लगभग तय हो चुका है। जिला प्रशासन ने उनके कार्यक्रम के लिए कल्याणपुर ब्लाक के ईश्वरीगंज गांव में तैयारियां शुरू करा दी हैं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 15 सितंबर को कानपुर से 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान की शुरुआत करेंगे।

अभी तक तय नहीं था कि उनका कार्यक्रम शहर में होगा या फिर कानपुर के किसी गांव में। केंद्र सरकार से लेकर स्थानीय अधिकारी तक उपयुक्त स्थान की तलाश में थे। विकल्पों में खुले में शौचमुक्त हो चुका ईश्वरीगंज गांव भी था। रविवार को जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह और मुख्य विकास अधिकारी अरुण कुमार अधीनस्थों के साथ यहां निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रपति के कार्यक्रम के हिसाब से सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अभी लिखित में अधिकृत घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जिला प्रशासन ने गांव के बाहर ही मैदान में साफ-सफाई और हेलीपैड निर्माण आदि की तैयारियां शुरू करा दी हैं। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में राष्ट्रपति विभिन्न गांवों के प्रधानों को स्वच्छता का संदेश देंगे। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की भी संभावना है।

कृष्णानगर में टाटा इंडिकैश के ATM को गैस कटर से काटकर ATM से चोरी

Photo source : Google Images.


कानपुर के कृष्णा नगर में शातिर चोरों ने गैस कटर से एटीएम काट कर नकदी रखी जाने वाली ट्रे निकाल ली। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कितनी रकम शातिरों के हाथ लगी। हालांकि, पुलिस के मुताबिक 79 हजार रुपये चोरी होने की बात अभी तक सामने आई है |

कृष्णा नगर के मुख्यद्वार और कृष्णा नगर चौकी से कुछ दूरी पर टाटा इंडीकैश का एटीएम है। शनिवार देर रात शातिरों ने एटीएम का पैनल काट कैश ट्रे निकाल ली। रविवार सुबह लोगों ने मशीन खुली पड़ी देखी तो जानकारी चकेरी पुलिस को दी। पड़ताल में पता चला कि शातिरों ने एटीएम बूथ के अंदर सीसीटीवी कैमरे के तार काट दिए थे। शाम करीब 4.30 बजे इंडीकैश कंपनी के प्रतिनिधि पहुंचे और मशीन से डाटा लिया। मशीन की हार्ड डिस्क और सीसीटीवी का डीवीआर कब्जे में लेकर |

पड़ताल की जा रही है। कंपनी प्रतिनिधियों का कहना है कि रविवार के चलते कैश मिलान करना मुश्किल है। सोमवार को यह जानकारी की जाएगी कि मशीन में कैश कब-कितना भरा गया और कितना निकाला गया। इसके बाद स्थिति साफ होगी |

सोसाइटी के मुख्यद्वार के पास ही टाटा इंडीकैश के साथ एसबीआइ का एटीएम है। एसबीआइ के एटीएम बूथ पर सुबह सात से दोपहर तीन बजे और तीन से रात 11 बजे तक दो गार्ड ड्यूटी करते हैं। 24 घंटे खुलने वाले इंडीकैश के एटीएम में कोई गार्ड नहीं है। इससे भी बड़ी बात है कि कृष्णा नगर सोसाइटी की सुरक्षा में लगे प्राइवेट दो गार्ड को भी इसकी भनक नहीं लगी। पुलिस ने दोनों गार्डो को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है |