Wednesday, 13 September 2017

गणित के सूत्र बतायेंगे जगद्गुरु शकराचार्य स्वामी निश्चलानंद जी !

Photo source : Google Images.
पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज बुधवार को शहर आ रहे हैं। वे शहर में तीन दिन प्रवास करेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। धर्म संघ के संयोजक शेष नारायण त्रिवेदी के मुताबिक महाराजश्री गया सियालदह राजधानी एक्सप्रेस से बुधवार को कानपुर पहुंचेंगे। वहां उनका स्वागत किया जायेगा। वहां से वे जरीब चौकी स्थित धु्रव रुइया के आवास पहुंचेंगे। वहां वे तीन दिन रहेंगे।

बुधवार सुबह 11.30 बजे सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर कौशलपुरी में वैदिक गणित पर वे छात्रों और श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन करेंगे। शाम पांच बजे बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में धर्मसभा एवं पादुका पूजन का आयोजन किया जाएगा।
 गुरुवार को सुबह 11.30 बजे से रुइया निवास में धर्म-अध्यात्म पर गोष्ठी और दर्शन दीक्षा का आयोजन किया जाएगा। सायं पांच बजे आइआइटी में 'वेद सम्मत विकास एवं वेद विहीन विकास' विषय पर व्याख्यान देंगे।
शुक्रवार को सुबह साढ़े 11 बजे रुइया निवास में जिज्ञासा समाधान व दीक्षा का कार्यक्रम होगा। शाम पांच बजे वे लुधियाना के लिए रवाना होंगे।

0 comments:

Post a Comment