गंगा बैराज से लखनऊ अमौसी तक एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग (P.W.D.) को फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। अब P.W.D. की खंड दो शाखा के अभियंता रिपोर्ट तैयार करेंगे। कानपुर से लखनऊ जाने वाले हाईवे पर यातायात का भारी दबाव होने के कारण प्रतिदिन जाम लगता है। कई बार यहां लोग घंटों जाम से जूझते हैं। इस समस्या के समाधान के लिए ही मंडलायुक्त की अध्यक्षता वाली समग्र विकास समिति ने बैराज से अमौसी तक एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कर मुख्य सचिव को भेजा।
इस प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति बनी और फिर शासन स्तर से इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कराने पर मुख्य सचिव ने सहमति दी, लेकिन अब यह तय किया गया है कि लोक निर्माण विभाग रिपोर्ट तैयार करेगा। उच्च स्तरीय समग्र विकास समिति के समन्वयक नीरज श्रीवास्तव के मुताबिक विभाग पहले गूगल मैपिंग के जरिए एलाइनमेंट तैयार करेगा और फिर भौतिक सर्वे होगा। सर्वे में यह पता लगाया जाएगा कि कितनी भूमि, कितने भवन आदि का अधिग्रहण करना होगा और पूरे प्रोजेक्ट में कुल कितनी लागत आएगी चूंकि मंडलायुक्त इस प्रोजेक्ट को लेकर गंभीर हैं इसलिए अविलंब प्रोजेक्ट पर काम होगा।
0 comments:
Post a Comment