Wednesday 13 September 2017

"कैटल कैचिंग दस्ते" द्वारा आनंदेश्वर मंदिर से दर्जनों आवारा जानवर पकड़े गये

Photo source : Google Images.
कानपुर नगर निगम के कैटल कैचिंग दस्ते ने आनंदेश्वर मंदिर परमट के बाहर अभियान चलाकर आधा दर्जन आवारा जानवर पकड़े। इस दौरान कई लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन दस्ते ने गायों को गौशाला जाजमऊ और सांड़ को बाहर छोड़ दिया गया।

दैनिक जागरण ने शहर में आवारा जानवरों के बढ़ते आतंक का मुद्दा उठाया। खास तौर पर मंदिरों के बाहर मंडराते आवारा जानवरों के चलते भक्तों का जीना मुश्किल हो 

गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक मामला पहुंचा तो उन्होंने आवारा जानवरों को पकड़ने के लिए एक पखवारे तक विशेष अभियान चलाने का आदेश दिए हैं।
इसके तहत नगर निगम का दस्ता पांच सितंबर से लगातार अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में आनंदेश्वर मंदिर परमट के बाहर कैटल कैचिंग दस्ते ने छह आवारा जानवर पकड़े। जानवरों के दौड़ने से भगदड़ मच गई। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एके सिंह ने बताया कि इंदिरा नगर, वीआइपी रोड, जाजमऊ, लालबंगला, स्वरूप नगर समेत कई जगह से 18 गाय, दो घोड़े व आठ सांड़ पकड़े हैं।

0 comments:

Post a Comment