राष्ट्रपति "रामनाथ कोविंद" के शहर आगमन पर उनकी सुरक्षा को लेकर शासन-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। ईश्वरीगंज में उनकी सुरक्षा में लगी टीम के साथ शासन की तरफ से भारी पुलिस बल कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्र को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है। उनके रूट के चप्पे-चप्पे पर पैरा मिलिट्री फोर्स संग आइबी और खुफिया भी तैनात है। राष्ट्रपति के आवागमन को लेकर कोई जानकारी इधर से उधर न हो सके इसके चलते पोर्टेबल जैमर की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही तीन कंपनी पैरा
मिलिट्री फोर्स अतिरिक्त लगाई गई है। सुरक्षा को देखते हुए राष्ट्रपति के रूट की कई बार बम निरोधक दस्ते से जांच कराई गई और फ्लीट रिहर्सल हुआ।
इनकी रहेगी चप्पे-चप्पे पर निगरानी
एसपी 11
एडिशनल एसपी 20
डिप्टी एसपी 30
इंस्पेक्टर 60
दारोगा 208
महिला दारोगा 15
सिपाही 600
महिला सिपाही 50
यातायात इंस्पेक्टर 05
यातायात दारोगा 15
यातायात सिपाही 60
क्यूआरटी टीम 04
कमांडो टीम 10
रूफ टाप 40
पीएसी तीन कंपनी
आरएफ दो कंपनी
सीआरपीएफ एक कंपनी
आइटीबीपी |
0 comments:
Post a Comment