Photo source : Google Images. |
कानपुर के कृष्णा नगर में शातिर चोरों ने गैस कटर से एटीएम काट कर नकदी रखी जाने वाली ट्रे निकाल ली। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कितनी रकम शातिरों के हाथ लगी। हालांकि, पुलिस के मुताबिक 79 हजार रुपये चोरी होने की बात अभी तक सामने आई है |
कृष्णा नगर के मुख्यद्वार और कृष्णा नगर चौकी से कुछ दूरी पर टाटा इंडीकैश का एटीएम है। शनिवार देर रात शातिरों ने एटीएम का पैनल काट कैश ट्रे निकाल ली। रविवार सुबह लोगों ने मशीन खुली पड़ी देखी तो जानकारी चकेरी पुलिस को दी। पड़ताल में पता चला कि शातिरों ने एटीएम बूथ के अंदर सीसीटीवी कैमरे के तार काट दिए थे। शाम करीब 4.30 बजे इंडीकैश कंपनी के प्रतिनिधि पहुंचे और मशीन से डाटा लिया। मशीन की हार्ड डिस्क और सीसीटीवी का डीवीआर कब्जे में लेकर |
पड़ताल की जा रही है। कंपनी प्रतिनिधियों का कहना है कि रविवार के चलते कैश मिलान करना मुश्किल है। सोमवार को यह जानकारी की जाएगी कि मशीन में कैश कब-कितना भरा गया और कितना निकाला गया। इसके बाद स्थिति साफ होगी |
सोसाइटी के मुख्यद्वार के पास ही टाटा इंडीकैश के साथ एसबीआइ का एटीएम है। एसबीआइ के एटीएम बूथ पर सुबह सात से दोपहर तीन बजे और तीन से रात 11 बजे तक दो गार्ड ड्यूटी करते हैं। 24 घंटे खुलने वाले इंडीकैश के एटीएम में कोई गार्ड नहीं है। इससे भी बड़ी बात है कि कृष्णा नगर सोसाइटी की सुरक्षा में लगे प्राइवेट दो गार्ड को भी इसकी भनक नहीं लगी। पुलिस ने दोनों गार्डो को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है |
0 comments:
Post a Comment