राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई वीवीआइपी शुक्रवार को कानपुर आ रहे हैं। वहीं ईश्वरीगंज में होने जा रहे 'स्वच्छता ही सेवा' राष्ट्रव्यापी महाभियान के शुभारंभ समारोह के मद्देनजर गुरुवार को फ्लीट का रिहर्सल किया गया।
वी.वी.आइ.पी के आगमन को देखते हुए कल्याणपुर से बिठूर तक की सड़क को चौड़ा कर दिया गया है। लेकिन ईश्वरीगंज गांव की सड़क संकरी होने के कारण, उसको चौड़ा करने की गुंजाइश भी नहीं है। बीच में पड़ने वाली पुलिया से तो एक बार में एक ही चारपहिया वाहन गुजर सकता है। जब फ्लीट गांव के मोड़ पर पहुंचीं तो फंस गई। सामने एक ट्रैक्टर आने से गाड़ियां आगे नहीं जा सकीं। इससे मुख्य सड़क पर भी जाम लग गया। फिर जब दोबारा फ्लीट आई तो उसे गांव में नहीं ले जाया गया। रिहर्सल के दौरान रास्ता बंद न करने से ऐसा होने पर अधिकारियों ने वहां तैनात पुलिस कर्मियों को लापरवाही के लिए फटकार लगाई।
0 comments:
Post a Comment