Photo source : Google Images. |
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 15 सितंबर को कानपुर से 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान की शुरुआत करेंगे।
अभी तक तय नहीं था कि उनका कार्यक्रम शहर में होगा या फिर कानपुर के किसी गांव में। केंद्र सरकार से लेकर स्थानीय अधिकारी तक उपयुक्त स्थान की तलाश में थे। विकल्पों में खुले में शौचमुक्त हो चुका ईश्वरीगंज गांव भी था। रविवार को जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह और मुख्य विकास अधिकारी अरुण कुमार अधीनस्थों के साथ यहां निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रपति के कार्यक्रम के हिसाब से सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अभी लिखित में अधिकृत घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जिला प्रशासन ने गांव के बाहर ही मैदान में साफ-सफाई और हेलीपैड निर्माण आदि की तैयारियां शुरू करा दी हैं। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में राष्ट्रपति विभिन्न गांवों के प्रधानों को स्वच्छता का संदेश देंगे। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की भी संभावना है।
0 comments:
Post a Comment