Wednesday, 18 October 2017
मंत्री सतीश महाना का कोल्ड स्टोरेज ढहा !
सरसौल में हाइवे किनारे स्थित महाना कोल्ड स्टोरेज का पिछला हिस्सा अमोनिया रिसाव के चलते बुधवार सुबह छह बजे गिर गया। अमोनिया गैस के रिसाव से मौके पर मौजूद डेढ़ दर्जन मजदूर जान बचाकर भागे। घटनास्थल से महज 20 मीटर दूर स्थित सरसौल सीएचसी में मरीजों का दम घुटने लगा। जान बचाने को मरीज बाउण्ड्रीवाल तोड़कर भागे।
दो कि.मी तक सरसौल व आसपास के आधा दर्जन गांवो में तेज गंध, बेचैनी व सिर चकराने से लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर डीएम, डीआईजी व एसडीएम नर्वल समेत पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया। फायर बिग्रेड की चार गाड़ियों ने लगभग दो घंटे तक गैस रिसाव वाले स्थान पर पानी डालकर अमोनिया के रिसाव पर काबू पाया।
महाना कोल्ड स्टोरेज औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना के चाचा सुभाष महाना का है। सुभाष के बेटे सौरभ महाना कोल्ड स्टोरेज का काम देखते हैं।
Friday, 13 October 2017
कानपुर में यातायात सुधरने का नाम ही नहीं ले रहा है !
23:35
No comments
Source |
कानपुर में यातायात सुधरने का नाम ही नहीं ले रहा है और वहीं टाटमिल चौराहे पर जाम की स्थित में सुधार नहीं हो रहा है। यातायात विभाग के पुलिस कर्मी चौराहे के किनारे आटो-टैम्पो से वसूली में मस्त और लोग जाम से त्रस्त हैं। नतीजा टाटमिल चौराहे और झकरकटी पुल पर टेंपो आटो के सवारी भरने से लगने वाले जाम ने शुक्रवार को विकराल रूप ले लिया जिसे खुलवाने में पुलिस तक की हवाइयां उड़ गई।
टाटमिल चौराहे पर सुबह मंदिर की तरफ सवारी बैठाने को लेकर टेंपो, आटो व ई-रिक्शा की लंबी लाइन से बाई तरफ का रास्ता बंद हो गया। इससे बाबूपुरवा की तरफ से आने वाले वाहनों की लंबी कतार लगाना शुरू हो गई। इसी बीच सीओडी की तरफ से आने वाले वाहनों के बिना सिग्नल आगे बढ़ने से यातायात व्यवस्था ठप हो गई। जब तक चौैराहे के किनारे खड़े सिपाही हरकत में आते जाम ने विकराल रूप ले लिया। इसके चलते सुबह लगने वाला जाम दोपहर के बाद सामान्य हो सका। इसी तरह मेडिकल कालेज पुल पर, रावतपुर क्रासिंग, वीआइपी रोड, नंदलाल चौराहे, जरीब चौकी आदि स्थानों पर भी रोज की तरह जाम की स्थित रही।
Thursday, 12 October 2017
U.P. CM योगी आदित्यनाथ ने आज कानपुर में BJP की प्रदेश कार्यसमिति की !
01:35
No comments
Source |
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कानपुर में BJP की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन किया। इससे पहले उन्होंने बैठक के आयोजन स्थल पीएसआइटी, भौंती में दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष में भाजपा के कार्यों से संबंधित प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया।
कानपुर में भाजपा राज्य कार्य समिति की बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर, प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह समेत कई पदाधिकारी शामिल हैं। इस बैठक के शुरु होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष में भाजपा के कार्यों से संबंधित यह प्रदर्शनी कार्य समिति स्थल भौंती ही में लगाई गई है।
कानपुर के पीएसआइटी में आयोजित का जा रही भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश की कार्यसमिति की बैठक में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हैं। इस बैठक में उत्तर प्रदेश के प्रभारी ओम माथुर के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय तथा महामंत्री सुनील बंसल भी हैं।
इस कार्यसमिति बैठक की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्रनाथ पाण्डेय कर रहे हैं। महेंद्रनाथ पाण्डेय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। इसमें आज राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह भी हैं।
इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी कैबिनेट के साथ मौजूद हैं। बैठक में प्रदेश पदाधिकारियोंसहित करीब 470 कार्यसमिति सदस्य भाजपा की आगामी रणनीति पर मंथन करेंगे। आज उद्घाटन समारोह को प्रदेशाध्यक्ष डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे। इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, अरुण सिंह, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ल भी मौजूद रहेंगे। प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव का जो खाका तैयार हुआ है, उस पर कार्यसमिति सदस्यों की सहमति ली जानी है। इसके अलावा इसमें मंथन के बाद निकाय चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के कार्यक्रम की रूपरेखा भी तय होनी है।
वंदेमातरम के बाद क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने कार्यसमिति में शामिल सदस्यों का स्वागत किया। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने प्रदेश कार्यसमिति के प्रस्तावों पर चर्चा शुरू की। प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में तय किए गए एजेंडे को सदस्यों के सामने सिलसिलेवार रखा। प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन के छह महीने के कार्यों की रिपोर्ट पेश की। बताया कि संगठन ने कैसे लोगों के बीच पैठ बनाने की कोशिश की है। विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए प्रदेश के 56 लाख लोगों तक पार्टी ने पहुंच बनाई।
Wednesday, 11 October 2017
इस बार क्रिकेट प्रेमियों को मैच देखने के लिए अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी
Ticket Price List |
29 अक्टूबर 2017 को ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच एकदिवसीय सीरीज मैच का तीसरा व अंतिम मैच खेला जायेगा । लेकिन इस बार क्रिकेट प्रेमियों को मैच देखने के लिए अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी मैच देखने के लिए क्रिकेट प्रेमियों को टिकट पर 28% GST भी देना होगा। बुधवार से बुक माय शो के जरिए टिकटों की बिक्री ऑनलाइन शुरू हो गई है। ग्रीनपार्क में दर्शकों की क्षमता 30 हजार के करीब है। गौरतलब है कि इसबार का वनडे मैच डे नाइट का होगा।
खेल मंत्री चेतन चौहान ग्रीनपार्क स्टेडियम पहुंचकर तैयारियों के लिए आलाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में डीएम, डीआईजी समेत आलाधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने कहा, ''मैच को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मैं कोशिश करूंगा कि इस खेल की लोकप्रियता को देखते हुए। टिकट के रेट कम किया जा सके। क्रिकेट के अलावा सभी खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। सबसे ज्यादा ध्यान ग्रामीण खेलों पर दिया जा रहा है।
गंगा बैराज से अमौसी लखनऊ तक PWD एक्सप्रेस वे के लिये करेगा सर्वे।
गंगा बैराज से लखनऊ अमौसी तक एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग (P.W.D.) को फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। अब P.W.D. की खंड दो शाखा के अभियंता रिपोर्ट तैयार करेंगे। कानपुर से लखनऊ जाने वाले हाईवे पर यातायात का भारी दबाव होने के कारण प्रतिदिन जाम लगता है। कई बार यहां लोग घंटों जाम से जूझते हैं। इस समस्या के समाधान के लिए ही मंडलायुक्त की अध्यक्षता वाली समग्र विकास समिति ने बैराज से अमौसी तक एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कर मुख्य सचिव को भेजा।
इस प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति बनी और फिर शासन स्तर से इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कराने पर मुख्य सचिव ने सहमति दी, लेकिन अब यह तय किया गया है कि लोक निर्माण विभाग रिपोर्ट तैयार करेगा। उच्च स्तरीय समग्र विकास समिति के समन्वयक नीरज श्रीवास्तव के मुताबिक विभाग पहले गूगल मैपिंग के जरिए एलाइनमेंट तैयार करेगा और फिर भौतिक सर्वे होगा। सर्वे में यह पता लगाया जाएगा कि कितनी भूमि, कितने भवन आदि का अधिग्रहण करना होगा और पूरे प्रोजेक्ट में कुल कितनी लागत आएगी चूंकि मंडलायुक्त इस प्रोजेक्ट को लेकर गंभीर हैं इसलिए अविलंब प्रोजेक्ट पर काम होगा।
Sunday, 8 October 2017
15 प्रतिशत से अधिक दर नहीं होनी चाहिए GST की दरें !
15 प्रतिशत से अधिक दर नहीं होनी चाहिए GST की दरें बहुत अधिक हैं,। शनिवार शाम को सर्किट हाउस में उप मुख्यमंत्री मा. केशव प्रसाद मौर्य कानपुर के अधिक से अधिक व्यापारियों से मिले और व्यापारियों ने यह मांग की। एक दर्जन संगठनों ने उन्हें अपने ज्ञापन सौंपे।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने पैक वस्तुओं पर शून्य दर की मांग की। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने मंडी शुल्क को खत्म करने का मुद्दा रखा। उत्तर प्रदेश सराफा एसोसिएशन ने 10 फीसद कस्टम ड्यूटी से तस्करी बढ़ने की शिकायत की। कानपुर इलेक्ट्रिक कांट्रेक्टर्स एंड मर्चेट वेलफेयर एसोसिएशन ने सभी बिजली उपकरणों पर पांच फीसद दर की मांग की। नौघड़ा कपड़ा कमेटी ने कहा कि पंजीकृत कारोबारी माल के साथ बिल भेज रहा है फिर भी ट्रांसपोर्टर आधार या पैन मांग रहे हैं। उत्तर प्रदेश केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन दवाओं में एचएसएन कोड को सरल करने की मांग की। यूपी राइस मिलर्स एसोसिएशन ने धान क्रय केंद्रों पर जोत बही की बाध्यता खत्म करने की मांग की। कानपुर नमकीन निर्माता एसोसिएशन ने ब्रांडेड नमकीन को दो की जगह एक फीसद करने की मांग की।
उप मुख्यमंत्री से मिलने वालों में मुकुंद मिश्रा, महेश चंद्र जैन, विनोद गुप्ता, ज्ञानेश मिश्रा, विनय शुक्ला, राजेंद्र सैनी, शेष नारायण त्रिवेदी, निर्मल त्रिपाठी, राजीव मेहरोत्रा आदि रहे।
Thursday, 5 October 2017
शहर ने बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया 'श्रीवाल्मीकि जयंती' !
Source |
मुख्य कार्यक्रम बाल्मीकि आश्रम बिठूर में हुआ। बाल्मीकि श्रद्धापर्व प्रधान मेला कमेटी एवं भारतीय बाल्मीकि धर्मसमाज भावाधस भारत द्वारा विशाल मेले का आयोजन किया गया। शुभारंभ विधायक अभिजीत सांगा ने किया। इस मौके पर समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था भी की गई थी। इस अवसर पर अखिल भारतीय बाल्मीकि समाज विकास परिषद द्वारा नानकारी आइआइटी से भगवान बाल्मीक की झाकी निकाली गई, जो कि बिठूर पहुंची। झांकी का जगह-जगह फूल-माला के साथ स्वागत किया गया। इसी तरह भारतीय बाल्मीकि धर्म समाज द्वारा भी झांकी निकाली गई।
समारोह में विधायक नीलिमा कटियार, अवध बिहारी मिश्र, अंगद सिंह, राजू बाल्मीकि, रमेश करौचिया, सुनील कुमार, सुमित कुमार, चुन्नीलाल, मुन्नी लाल, वेद प्रकाश आदि मौजूद थे।
कांग्रेस की महानगर इकाई द्वारा तिलक हाल में महर्षि बाल्मीकि जयंती मनाई गई। महानगर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि महर्षि ने रामायण की रचना करके विश्व को जो भेंट दी, वह अद्वितीय है। संगोष्ठी में पूर्व विधायक संजीव दरियावादी, कमल जयसवाल, मुमताज गांधी, संतोष मिश्रा, अनुज शर्मा, चंद्रमणि मिश्रा, तारिक भाई आदि मौजूद थे।
महाराजपुर सरसौल के एक घर में तेज धमाका माकन पूरी तरह क्षतिग्रस्त कई लोग मरे व् दर्जनों लोग घायल !
कानपुर के महाराजपुर सरसौल में बुधवार को रघुनाथ सिंह उर्फ बाबू सिंह के मकान में दोपहर लगभग 1:15 बजे तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया। इसकी चपेट में आस-पास के 7-8 घर और आ गये हैं। सभी मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं और मलबे में तब्दील हो गयें हैं | वहीँ माकन मालिक रघुनाथ के बेटे बेटे नीरज समेत दो के शव निकाले जा चुके हैं। कई के मरने की आंशका है। लखनऊ से NDRF की टीम को घटनास्थल पर राहत कार्य के लिए बुलाया गया है।
ITBP के जवान और स्थानीय पुलिस राहत और बचाव कार्य में लगे हैं। गली पतली होने के कारण एंबुलेंस और जेसीबी भी नहीं पहुंच पा रही हैं। घटना कैसे हुई है अभी तक इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है।
हालांकि आशंका जताई जा रही है कि पटाखे की बारूद फटने से ऐसा हुआ होगा। क्षेत्र में पहले भी कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं यहां बड़े पैमाने पर पटाखों का कारोबार अवैध तरीके से चलता है। डीआईजी सोनिया सिंह ने कहा कि फिलहाल तो उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता वहां फंसे लोगों को जल्द से जल्द निकाल कर अस्पताल पहुंचवाना है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि विस्फोट के कारणों की जांच भी की जा रही है और इसके बारे में जल्द बताया जाएगा।
Subscribe to:
Posts (Atom)