Source |
मुख्य कार्यक्रम बाल्मीकि आश्रम बिठूर में हुआ। बाल्मीकि श्रद्धापर्व प्रधान मेला कमेटी एवं भारतीय बाल्मीकि धर्मसमाज भावाधस भारत द्वारा विशाल मेले का आयोजन किया गया। शुभारंभ विधायक अभिजीत सांगा ने किया। इस मौके पर समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था भी की गई थी। इस अवसर पर अखिल भारतीय बाल्मीकि समाज विकास परिषद द्वारा नानकारी आइआइटी से भगवान बाल्मीक की झाकी निकाली गई, जो कि बिठूर पहुंची। झांकी का जगह-जगह फूल-माला के साथ स्वागत किया गया। इसी तरह भारतीय बाल्मीकि धर्म समाज द्वारा भी झांकी निकाली गई।
समारोह में विधायक नीलिमा कटियार, अवध बिहारी मिश्र, अंगद सिंह, राजू बाल्मीकि, रमेश करौचिया, सुनील कुमार, सुमित कुमार, चुन्नीलाल, मुन्नी लाल, वेद प्रकाश आदि मौजूद थे।
कांग्रेस की महानगर इकाई द्वारा तिलक हाल में महर्षि बाल्मीकि जयंती मनाई गई। महानगर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि महर्षि ने रामायण की रचना करके विश्व को जो भेंट दी, वह अद्वितीय है। संगोष्ठी में पूर्व विधायक संजीव दरियावादी, कमल जयसवाल, मुमताज गांधी, संतोष मिश्रा, अनुज शर्मा, चंद्रमणि मिश्रा, तारिक भाई आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment