Wednesday 18 October 2017

मंत्री सतीश महाना का कोल्ड स्टोरेज ढहा !

सरसौल में हाइवे किनारे स्थित महाना कोल्ड स्टोरेज का पिछला हिस्सा अमोनिया रिसाव के चलते बुधवार सुबह छह बजे गिर गया। अमोनिया गैस के रिसाव से मौके पर मौजूद डेढ़ दर्जन मजदूर जान बचाकर भागे। घटनास्थल से महज 20 मीटर दूर स्थित सरसौल सीएचसी में मरीजों का दम घुटने लगा। जान बचाने को मरीज बाउण्ड्रीवाल तोड़कर भागे।


दो कि.मी तक सरसौल व आसपास के आधा दर्जन गांवो में तेज गंध, बेचैनी व सिर चकराने से लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर डीएम, डीआईजी  व एसडीएम नर्वल समेत पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया। फायर बिग्रेड की चार गाड़ियों ने लगभग दो घंटे तक गैस रिसाव वाले स्थान पर पानी डालकर अमोनिया के रिसाव पर काबू पाया।
महाना कोल्ड स्टोरेज औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना के चाचा सुभाष महाना का है। सुभाष के बेटे सौरभ महाना कोल्ड स्टोरेज का काम देखते हैं।

0 comments:

Post a Comment