Source |
कानपुर में यातायात सुधरने का नाम ही नहीं ले रहा है और वहीं टाटमिल चौराहे पर जाम की स्थित में सुधार नहीं हो रहा है। यातायात विभाग के पुलिस कर्मी चौराहे के किनारे आटो-टैम्पो से वसूली में मस्त और लोग जाम से त्रस्त हैं। नतीजा टाटमिल चौराहे और झकरकटी पुल पर टेंपो आटो के सवारी भरने से लगने वाले जाम ने शुक्रवार को विकराल रूप ले लिया जिसे खुलवाने में पुलिस तक की हवाइयां उड़ गई।
टाटमिल चौराहे पर सुबह मंदिर की तरफ सवारी बैठाने को लेकर टेंपो, आटो व ई-रिक्शा की लंबी लाइन से बाई तरफ का रास्ता बंद हो गया। इससे बाबूपुरवा की तरफ से आने वाले वाहनों की लंबी कतार लगाना शुरू हो गई। इसी बीच सीओडी की तरफ से आने वाले वाहनों के बिना सिग्नल आगे बढ़ने से यातायात व्यवस्था ठप हो गई। जब तक चौैराहे के किनारे खड़े सिपाही हरकत में आते जाम ने विकराल रूप ले लिया। इसके चलते सुबह लगने वाला जाम दोपहर के बाद सामान्य हो सका। इसी तरह मेडिकल कालेज पुल पर, रावतपुर क्रासिंग, वीआइपी रोड, नंदलाल चौराहे, जरीब चौकी आदि स्थानों पर भी रोज की तरह जाम की स्थित रही।
0 comments:
Post a Comment