Friday, 8 December 2017

आधे-अधूरे सीओडी पुल पर चार दिन से चल रहा यातायात गुरुवार को बंद कर दिया गया। भले ही पुल पर चार दिन की यात्रा आफत भरी रही हो, लेकिन नौ साल से पुल चालू होने का इंतजार कर रहे लोगों को राहत खूब मिली। पुल पर जब सिर्फ डामर डालने का काम शेष बचा है तो एक बार फिर निर्माण कंपनी मजदूरों समेत साइट से गायब हो गई है।


नौ सालों से सीओडी पुल को बनाने वाली एसएच इंफ्राटेक तीसरी कंपनी है जो पीडब्ल्यूडी एनएच के अधिकारियों को अपने इशारों पर नचा रही है। 2014 में काम संभालने वाली कंपनी को 2016 में पुल का काम पूरा कर देना था। मगर, तारीख पर तारीख लेते हुए कंपनी काम को फंसाए हुए है। रोजाना डेढ़ लाख लोगों का आवागमन इस क्रासिंग से होता है। जीटी रोड पर नासूर जैसी यह क्रासिंग ट्रेनों के लोड की वजह से दिन में करीब 14-15 घंटे तक बंद रहती है। पूरे दिन जाम के हालात बने रहते हैं। पुल का लोड टेस्ट होने के बाद दोनों तरफ की लेन भी पूरी हो चुकी हैं, बस डामर डालने की देरी है। काम अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंचा कि कंपनी के अधिकारी मजदूर समेत फिर से कहीं निकल गए। नोटिस और टेंडर निरस्त करने की कार्रवाई का भी असर कंपनी पर नहीं पड़ रहा है। चार लेन के इस पुल की दो लेन को चालू कराने पर ही सारा जोर लगा हुआ है, लेकिन निर्माण कंपनी की लापरवाही से नतीजा सिफर है। पीडब्ल्यूडी एनएच के अधिशाषी अभियंता एसके सिंह ने बताया कि कंपनी से बात की जा रही है और डामर डालकर पुल चालू करवाने का दबाव बनाया जा रहा है। उम्मीद है कि इस माह पुल चालू कर दिया जाए।

0 comments:

Post a Comment