J.K. Temple

The JK Temple is a temple in the Indian city of Kanpur. Considered to be a unique blend of ancient and modern architecture, its mandapas have been constructed with high roof for adequate ventilation of light and air. The J. K. Trust has constructed this temple. The major maintenance expenses of the temple also come from the trust fund. The temple also known as Radhakrishan Temple.

Lal Imli

LAL IMLI COTTON MILL THE BRITISH INDIA CORPORATION was registered as a Limited Company on the 24th February, 1920. It was founded by the late Sir Alexander Mac Robert. The corporation was formed with the specific object of combining and amalgamating, under one Board of Directors, the following business with effect from the Ist of January, 1920.

Kanpur Zoo.

Allen Forest Zoo Kanpur Zoo, also called the Kanpur Zoo) is a 77-hectare (190-acre) zoo in Kanpur, the industrial hub of Uttar Pradesh in North India. It is the largest open green space in Kanpur. Originally a natural habitat for fauna, it is one of the few zoos in India created in a natural forest.

I.I.T. Kanpur.

Indian Institute of Technology Kanpur The Indian Institute of Technology Kanpur (commonly known as IIT Kanpur or IITK) is a public research college located in Kanpur, Uttar Pradesh. It was declared to be Institute of National Importance by Government of India under IIT Act.

Tuesday 30 January 2018

कचहरी पहुंचे मेक जोक ऑफ - देखें वीडियो

बीते दिनों इंटरनेट पर सबसे ज्यादा जिस यूट्यूब चैनल के वीडियोज की चर्चा हुई है वो ‘मेक जोक ऑफ’ की ही हुई है। ठेठ यूपी और खासकर कानपुर की बोलचाल वाले ये वीडियोज लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। इस यू-ट्यूब चैनल ने सिर्फ 13 वीडियो ही डाले हैं लेकिन इनके सब्सक्राइबर की संख्या 18 लाख के करीब है। अब मेक जोक ऑफ ने एक नया वीडियो शेयर किया है, यह वीडियो- द कोर्टरूम नाम से है। महज आधे घंटे के अंदर इस वीडियो को डेढ़ लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

इस बार वीडियो में कोर्ट रूम की सिरदर्दी दिखाई गई है। हर बार की तरह इस बार भी वीडियो काफी मजेदार है जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। कोर्ट का जज किस तरह परेशान है यह वीडियो में देखने को मिल रहा है।


इससे पहले मेक जोक ऑफ के वीडियो- चाचा के पटाखे, एंग्री बाबा और मकान मालिक जैसे वीडियो काफी मशहूर हुए थे। चाचा के पटाखे को 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले थे। जो अपने आप में ही काफी बड़ी बात है।


खास बात यह है कि मेक जोक ऑफ वीडियो बनाने वाला शख्स महज 18 साल का है। एनिमेशन से लेकर सभी किरदारों के वॉइस ओवर का काम भी वो खुद करता है। फिलहाल आप देखिए ये मजेदार वीडियो।

वीडियो यहाँ पर देखें ~


Click here watch directly on YouTube.

Sunday 14 January 2018

अतिक्रमण से गायब हुए फुटपाथ।

शहर की जिस सड़क को साफ-सुथरा व चौड़ा होना चाहिए उसे अतिक्रमण व कब्जों ने संकरा कर दिया है। माल रोड से बर्रा बाईपास तक जाने वाली सड़क की तकलीफ सिर्फ इतनी ही नहीं बल्कि पूरे दिन लगने वाले जाम में हजारों लोग कराह उठते हैं। 'दैनिक जागरण' ने इस 14.6 किमी. लंबे मार्ग की परेशानियों को प्रमुखता से उठाया, जिसमें शहर के जिम्मेदारों ने इस रोड की समस्या को दूर करने के लिए मॉडल रोड बनाने का उपाय भी सुझाया है।
मालरोड से फूलबाग,नानाराव पार्क, मेघदूत तिराहा, बड़ा चौराहा, परेड, लालइमली चौराहा, चुन्नीगंज चौराहा, बजरिया चौराहा, हर्ष नगर चौराहा, मेडिकल कालेज पुल, फजलगंज चौराहा, चावला मार्केट चौराहा, नंदलाल चौराहा से लेकर बर्रा बाईपास तक की सड़क के फुटपाथ अतिक्रमण और कब्जों में गुम हो गए हैं। कहीं पार्किंग तो कहीं दुकान व शोरूम का सामान सजा रखा रहता है। इससे सड़क जाम रहती है।
इसके अलावा शहर के अन्य इलाकों की बात करें तो स्वरूप नगर से आर्यनगर चौराहे तक, गुमटी से संत नगर चौराहे तक, रावतपुर क्रासिंग से लेकर डबल पुलिया, हरजेंदर नगर से चंद्रनगर तक, घंटाघर से परेड, बिरहाना रोड ये सारे ऐसे क्षेत्र हैं जहां अतिक्रमण ने सड़कों की चौड़ाई खत्म कर दी है। इससे पूरे शहर के हर कोने में जाम के हालात रहते हैं।

ऐसे मिल सकती है निजात.
नरोना चौराहा से बाईपास तक सड़क को मॉडल रोड बनाने के लिए सिर्फ अतिक्रमण हटाना होगा। सड़क पर चौराहों व जगह-जगह लगने वाले ठेलों को हटाया जाए। अतिक्रमण हट जाएगा तो सड़क अपने आप चौड़ी हो जाएगी। साथ ही सड़क पर खड़े होने वाले वाहनों के लिए पार्किग की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा चौराहे पर टेंपो-आटो और अन्य वाहन न खड़े होने दिए जाएं। इनके खड़े होने से जाम लगता है। इसके अलावा राहगीरों के लिए फुटपाथ व सड़क पर जेब्रा लाइन बनायी जाए।- आरपी शुक्ला, सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता, नगर निगम कानपुर नगर
''जिन्होंने अतिक्रमण किया है, वे खुद ही उसे हटा लें तो अच्छा होगा। अन्यथा प्रशासन अभियान चलाएगा तो फिर कार्रवाई की जाएगी। इस मार्ग को बनाने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। लोग इसे खुद ही अतिक्रमण मुक्त रखें।
- सुरेंद्र सिंह, डीएम.

''अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ आइपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। नोटिस के बाद भी दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। - अखिलेश कुमार, एसएसपी
सभी के सहयोग से अभियान चलाकर नरोना चौराहे से बाईपास तक अतिक्रमण हटाया जाएगा। साथ ही चौराहों को भी व्यवस्थित किया जाएगा ताकि ट्रैफिक सुचारु रूप से चलता रहे।