कानपुर: शहर में बेतरतीब ढंग से चलने वाले वाहन सवारों को रोटरी क्लब के पदाधिकारी एकजुट होकर यातायात नियमों का पाठ पढ़ाएंगे। 28 नवंबर को होने वाले इस जागरूकता कार्यक्रम के लिए हर क्लब के पदाधिकारियों ने मंथन कर तैयारियां पूरी कर ली हैं। पहले सभी फूलबाग चौराहे पर एकत्रित होंगे, इसके बाद नरोना चौराहा, बड़ा चौराहा, परेड समेत आठ चौराहों पर तीन-तीन क्लबों के पदाधिकारी शहरवासियों को यातायात के प्रति जागरूक करेंगे। दो घंटे तक चौराहों पर जागरूक करने के बाद रोटेरियन चुन्नीगंज चौराहे पर पहुंचेंगे और इस चौराहे को आदर्श चौराहा बनाने के लिए भी चर्चा करेंगे। यह जानकारी देते हुए रोटरी के मंडलाध्यक्ष विनय अस्थाना ने बताया जब भी कानपुर से कहीं बाहर जाओ तो लोग शहर में लगने वाले जाम की चर्चा करते हैं। इसे देखते हुए रोटरी के सभी पदाधिकारियों ने यह फैसला लिया कि शहरवासियों को जागरूक किया जाएगा। रोटरी के चीफ डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी सुशील श्रीवास्तव ने कहा कि 28 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम में प्रशासनिक अफसर भी भाग लेंगे।
0 comments:
Post a Comment